Post 0403
आज मैंने सोचा इस ब्लॉग को हिंदी में लिखने का। फिलाल मैं औपचारिक रूप से नहीं लिख पाउँगा लेकिन फिर भी एक छोटी कोशिश तो बनती है इस तरह से लिखने का। आज मैं घर से वापस आया अपने कॉलेज दोर्म में। रस्ते में मैंने थोड़ा काम करने की कोशिश की पर मेरा सिर्फ तीन सरे तीन घंटे हो पाया। इसका एक कारन ये है के मैं आज सुबह देर से उठा तो जब तक मैं काम करने को तैयार था जाने का समय आ गया था। फिर भी आज के सफर में काफी अच्छी और खूबसूरत जगा देखने को मिले। पहाड़ी, खेत, खुला सा और नीला सा आसमान। अब मैं सोने जा रहा हु। और मैं आशा करता हु की मैं कल सुबह जल्दी उठकर काम पे लग जाऊंगा।
Comments